:: बकाया ₹6 लाख से अधिक टैक्स भी जमा कराया; बसों में इमरजेंसी एग्जिट और फायर सेफ्टी की सघन जांच :: इंदौर (ईएमएस)। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा बायपास और राऊ चौराहा पर लोक परिवहन वाहनों, खासकर उप नगरीय, इंटरसिटी और इंटरस्टेट बसों की सघन चेकिंग की गई। इस जांच के दौरान बसों में इमरजेंसी एग्जिट, फायर सेफ्टी सिस्टम और आपातकाल में सुगम निकास व्यवस्था की विशेष पड़ताल की गई। विभिन्न कमियां पाए जाने, मोटरयान अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने, और परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान, एक ट्रक को भी जब्त किया गया जो बिना परमिट, बिना फिटनेस और बिना बीमा के चल रहा था। परिवहन विभाग ने कुल 11 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ₹1 लाख 20 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला और ₹6 लाख बीस हज़ार का बकाया टैक्स जमा कराया। विभाग ने बसों के चालक-परिचालकों को यह भी समझाइश दी कि वे बसों में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ का परिवहन न करें। साथ ही, उन्हें निर्देश दिया गया कि जिस प्रकार फ्लाइट में यात्रियों को आपातकाल स्थिति में क्या करें, क्या न करें की जानकारी दी जाती है, उसी प्रकार बसों में भी सवारियों को यह जानकारी दी जाए। कलेक्टर के निर्देश पर बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की जा रही है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। वाहनों की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेजों की लगातार चेकिंग की जा रही है और नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। प्रकाश/14 नवंबर 2025