:: रीजनल पार्क के सामने एक्टिवा से हो रहा था अवैध परिवहन; आरोपी प्रदीप जाधव पर पहले से दर्जनों अपराध पंजीबद्ध :: इंदौर (ईएमएस)। आबकारी वृत्त बालदा कॉलोनी की प्रभारी मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ रीजनल पार्क के सामने दबिश देकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। घेराबंदी करते हुए टीम ने एक दोपहिया वाहन (एक्टिवा) में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही 50 बल्क लीटर से अधिक शराब जब्त की और आरोपी प्रदीप जाधव पिता हरि सिंह जाधव (निवासी राहुल गांधी नगर, भंवरकुआं, जिला-इंदौर) को गिरफ्तार किया। जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत ₹1 लाख 12 हजार 500 रुपए आंकी गई है। :: दर्जनों अपराध हैं दर्ज :: जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी प्रदीप जाधव एक पेशेवर तस्कर है। उसके खिलाफ इंदौर के थाना राजेन्द्र नगर और भंवरकुआं के साथ आबकारी विभाग में अवैध रूप से शराब के परिवहन, संग्रहण और बिक्री के दर्जनों अपराध पहले से ही पंजीबद्ध हैं। आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गैर जमानती अपराध होने के कारण आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कराया गया है। आबकारी विभाग द्वारा इस रैकेट से जुड़े कुछ और नामों की तस्दीक की जा रही है। प्रकाश/14 नवंबर 2025