राज्य
14-Nov-2025
...


:: एक नेशन, एक ग्रिड का अनुशासन बनाए रखने के लिए कोड अद्यतन करना आवश्यक : चेयरमैन सुनील तिवारी :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कोड रिव्यू कमेटी की महत्वपूर्ण 18वीं बैठक आज शक्ति भवन, जबलपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन तथा मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने की। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह विशेष आमंत्रित विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। चेयरमैन सुनील तिवारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में तेज़ी से हो रहे डिजिटल परिवर्तन के कारण ग्रिड कोड को समय–समय पर अद्यतन (अपडेट) करना आवश्यक है। उन्होंने ज़ोर दिया कि एक नेशन, एक ग्रिड के अनुशासन को बनाए रखने के लिए ग्रिड कोड में उपयुक्त परिवर्तन करना ग्रिड की स्थिरता तथा विश्वसनीयता के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने देश में ग्रिड कोड जारी करने वाली संस्था पोसोको (POSOCO) के प्रतिनिधि से आग्रह किया कि स्टेट ट्रांसमिशन यूटिलिटी द्वारा सुझाए गए उपायों को संज्ञान में लिया जाए, क्योंकि औद्योगिक क्षेत्रों में भी ट्रांसमिशन नेटवर्क की सुरक्षा हेतु अत्याधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। जेनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं के अनुरूप स्थिर एवं विश्वसनीय विद्युत उत्पादन सुनिश्चित कर ग्रिड अनुशासन बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत की। साथ ही, उन्होंने ग्रिड अनुशासन को मजबूत करने हेतु समन्वय एवं तकनीकी सुधारों पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि, फंक्शनल कमेटियों की कार्यवाही, विद्यमान रेगुलेटरी से जुड़े मुद्दों तथा अन्य तकनीकी बिंदुओं पर विस्तृत विमर्श किया गया। चेयरमैन ने ग्रिड संचालन, सुरक्षा तथा विनियमों के प्रभावी पालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रकाश/14 नवंबर 2025