:: शासकीय शारदा कन्या विद्यालय में कक्षा 12वीं की छात्राओं से किया संवाद; मांग-पूर्ति, GST, बचत और निवेश पर दी जानकारी :: इंदौर (ईएमएस)। जिला पंचायत इंदौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) सिद्धार्थ जैन आज शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बड़ा गणपति, इंदौर पहुंचे। विद्यालय पहुंचकर उन्होंने कक्षा 12वीं की छात्राओं को अर्थशास्त्र का विशेष पाठ पढ़ाया और बच्चों से संवाद कर शिक्षण तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। अपने एक घंटे के इस अध्यापन सत्र में सीईओ जैन ने वाणिज्य संकाय की छात्राओं को मांग व पूर्ति का नियम, कर प्रणाली (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर), जीएसटी, बचत और निवेश जैसे विषयों को सरल एवं प्रभावी ढंग से समझाया। उन्होंने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए कई व्यावहारिक सुझाव भी दिए। जैन ने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार देश में उत्पादन बढ़ाकर, लागत कम कर, आयात को न्यूनतम रखते हुए और निर्यात में वृद्धि कर विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाया जा सकता है। उनके स्पष्ट और सुगम अध्यापन से छात्राएं अत्यंत उत्साहित हुईं। छात्राओं ने कहा कि आज का पाठ बेहद सरलता से समझ में आया, जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी में उपयोगी सिद्ध होगा। कक्षा में उपस्थित छात्राओं ने खुशी व्यक्त करते हुए सीईओ जैन से भविष्य में फिर से विद्यालय आने का अनुरोध भी किया। प्रकाश/14 नवंबर 2025