राज्य
18-Nov-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को कहा कि अगले साल मार्च तक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से राजधानी में 500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जनता से जुड़ी बुनियादी समस्याओं पर कोई काम नहीं किया है, लेकिन उनकी सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। दिल्ली में स्वच्छता अभियान का निरीक्षण करने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री अमर कॉलोनी पहुंचे थे। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले नौ माह से लगातार बुनियादी सुविधाओं को लेकर अच्छा काम कर रही है। दिल्ली में सड़कों की हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने 800 करोड़ रुपये दिए हैं। इस राशि का इस्तेमाल सड़कों की मरम्मत के साथ ही नई सड़कें भी बनाई जा रही हैं। उधर, दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को पंजाबी बाग के शिवाजी एंक्लेव, आर ब्लॉक झुग्गियां, राजीव गांधी कैंप आदि क्षेत्रों में स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री और दिल्ली के सभी मंत्री स्वयं जमीनी स्तर पर जाकर समीक्षा कर रहे हैं। सरकार ने संकल्प लिया है कि दिल्ली को स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/18/नवंबर/2025