राज्य
18-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) बच्चे को लगाई जाने वाली वैक्सीन के संवेदनशील मामले में पुलिस ने लापरवाह और लालची डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है जहां ढाई महीने की बच्ची को एक्सपायरी डेट की वैक्सीन लगाने पर बच्ची के माता-पिता ने डाक्टर से सवाल किया तो उसने उनके साथ मारपीट करते उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे डाली जिसके बाद पुलिस ने लालची और लापरवाह डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को अपनी दर्ज शिकायत में राहुल ठाकुर निवासी मूसाखेडी ने बताया कि वे अपनी पत्नी रोशनी के साथ सपना-संगीता रोड स्थित मातरम् हॉस्पिटल में पीडियाट्रिशियन डॉ. हिमांशु अग्रवाल के पास अपनी ढाई माह की बच्ची को वैक्सीन लगवाने पहुंचे। रिसेप्शन पर उनसे 730 रुपए शुल्क लिया गया। जिसके बाद डॉ. अग्रवाल ने बच्ची को Hexa-2 वैक्सीन लगाई। इस दौरान उसने अपनी बच्ची की फाइल पर चिपकाए गए वैक्सीन के रैपर को देखा तो वैक्सीन की एक्सपायरी डेट मई 2025 लिखी थी, जो कि समाप्त हो चुकी थी। इसे लेकर उसने डाक्टर के सामने आपत्ति जताई तो डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने फाइल से रैपर निकालकर उसकी जगह दूसरा रैपर चिपका दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल ने उनके साथ बदसलूकी कर मारपीट की और दंपती को अस्पताल से बाहर निकालते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ जूनी इंदौर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई है । पुलिस ने लालची और लापरवाह डाक्टर हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ दो माह की मासूम बच्ची को एक्सपायरी डेट की वैक्सीन लगाने और उसके पैरेंट्स से मारपीट कर जान से मारने की धमकीं देने के मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 18 नवंबर 2025