राज्य
18-Nov-2025
...


रायपुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र मंगलवार को पुराने विधानसभा भवन में शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत में स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह ने दिवंगत पूर्व विधायकों का उल्लेख किया, जिसके बाद सदन ने रजनीताई उपासने, बनवारी लाल अग्रवाल और राधेश्याम शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह विशेष सत्र इसलिए भी अहम है क्योंकि विधानसभा का अगला शीतकालीन सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा। आज का सत्र पूरी तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा की 25 साल की संसदीय यात्रा को समर्पित है। सत्र का विषय है — ‘पच्चीस वर्षों की संसदीय यात्रा पर केंद्रित विषयों पर चर्चा’। इस दौरान प्रदेश के राजनीतिक, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में हुई प्रगति पर विमर्श होगा। सभी विधायक अपने-अपने अनुभव और पिछले 25 वर्षों की विधानसभा यात्रा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंग साझा करेंगे। सत्यप्रकाश/18 नवंबर 2025