राज्य
इन्दौर (ईएमएस) इंडिया ओपन शूटिंग कॉम्प्टिशन के पॅरा इवेंट्स के अंतर्गत 50 मीटर प्रोन इवेंट में इंदौर के गोल्डन लाइट राइफल शूटिंग क्लब के पैराशूटर पवनदीप सिंह पाबला ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। भोपाल में आयोजित इस इवेंट में उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें क्लब की कोच राजकुमारी राठौर ने बधाई दी देते उनकी कठिन मेहनत और लगन की सराहना की। आनन्द पुरोहित/ 18 नवंबर 2025