38 की उम्र में भी खेल को लेकर रहते हैं जुनूनी रांची (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन ने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनकी खेल के प्रति प्रतिबद्धता अटूट है। स्टेन के अनुसार इसका अंदाजा इसी से होता है कि 38 की उम्र में विराट बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि इस उम्र में अधिकतर खिलाड़ी खेल छोड़ देते हैं। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में पहले ही एकदिवसीय में शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने बल्लेबाजी से कोहली ने दिखाया कि एकदिवसीय प्रारुप में अब भी कोई बल्लेबाज उनकी बराबारी नहीं कर सकता। स्टेन ने कहा, ‘जब आप 37 या 38 साल के अधिकतर खिलाड़ियों से बात करते हैं तो वे कहते हैं कि उन्हें घर को छोड़ना भी पसंद नहीं है। वहीं कोहली पहले की तरह ही भारत के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हैं। आप इसे विकेटों के बीच दौड़, फ़ील्डिंग करते और डाइव लगाते हुए उसकी भाव भंगिमा से देख सकते हैं। वह बेहद फिट हैं और मानसिक रूप से भी युवा और तरोताज़ा हैं और क्रिकेट में बने रहना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कोहली ने पिछले 15-16 साल में 300 से अधिक एकदिवसीय खेले हैं इसलिए वह काफी अनुभवी हैं। यह उनके शरीर और दिमाग में है। अगर वह तीन दिन की बारिश के बाद भी यहां पहुचते तो भी उनकी तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ता। वह मानसिक रूप से मज़बूत हैं, अच्छी तरह से सोच सकते हैं और गेंद को बल्ले पर आते हुए देख सकते हैं। दुनिया के सबसे अच्छी खिलाड़ी यही करते हैं।’स्टेन ने कहा, ‘वह स्वयं पर भरोसा रखते हैं क्योंकि वह लंबे समय से खेल रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि वह अब भी पहले की तरह खेलने को लेकर उत्साहित रहते हैं।’ गिरजा/ईएमएस 02 दिसंबर 2025