खेल
02-Dec-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। दो साल से अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमरान मलिक आजकल अपनी वापसी के प्रयासों में लगे हैं। उमरान ने अंतिम बार भारतीय टीम के लिए जुलाई 2023 में खेला था। इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम की ओर से 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और आठ टी20 खेलते हुए कुल 24 विकेट लिए हैं। उमरान अपनी रफ्तार के कारण सबकी नजरों में आये थे पर अपनी लय बरकरार नहीं रख पाने से वह टीम से बाहर हो गये। अब वह 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने की अपनी क्षमता और धीमी गेंद तथा तेज यॉर्कर से एक बार फिर गेंदबाजी की धार तेज करना चाहते हैं। उमरान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के बाद कहा, ‘‘ जो भी गेंदबाज 150 किमी की गति से गेंदबाजी करते हैं वे स्ट्राइक गेंदबाज नहीं होते, वे अटैकिंग गेंदबाज होते हैं। उनपर चार ओवर में 30 रन बनेंगे पर विकेट भी मिलेगा। साथ ही कहा कि एक तेज गेंदबाज ऐसा ही होता है। उसे पता होना चाहिए कि उसे क्या करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो गेंदबाज 150 किग्रा प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करता है उसे पता होता है कि वह राजा है और उसे खुद पर भरोसा करना होता है। साथ ही कहा कि हर कोई 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर सकता। 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए असली हिम्मत चाहिए और मैं पिछले पांच वर्षों से यह कर रहा हूं।’’उमरान ने इस बात पर जोर दिया कि इस रफ्तार के साथ गेंदबाजी करना कोई ऐसी चीजी नहीं है जिसे कोई कड़ी मेहनत से ही हासिल कर सके। उन्होंने कहा, ‘‘150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना एक कला है, आप सीधे 137 से 145 पर नहीं जा सकते।।’’ उमरान ने कहा, ‘‘गति मेरा प्राकृति पहलू है, मैं उससे कैसे समझौता कर सकता हूं? इसमें ट्रेनिंग, रनिंग, कार्डियो। आपको इसे बरकरार रखना होता है। कोई विशेष खानपान नहीं है। गति मेरी ताकत है। मुझे अपनी ताकत वापस पानी है।”उमरान ने आईपीएल 2024 में 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी लेकिन तब से कई चोटों और बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी काबिलियत या अपने भविष्य पर कभी संदेह नहीं हुआ। गिरजा/ईएमएस 02 दिसंबर 2025