क्षेत्रीय
02-Dec-2025
...


फिरोजाबाद(ईएमएस) थाना मटसैना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरगवॉ स्थित श्री गोपाल जी महाराज विराजमान मंदिर से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की मांग एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद से की गई है । एसपी सिटी फिरोजाबाद को संबोधित शिकायती पत्र में कहा गया है कि फिरोजाबाद ब्लॉक के अंतर्गत थाना मटसैना क्षेत्र के ग्राम सरगवॉ में लगभग 150 वर्ष पुराना श्री गोपाल जी महाराज विराजमान मंदिर स्थित है जिसका अपना पौराणिक ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक दृष्टि से इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है उक्त मंदिर में सैकड़ो श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर धर्म लाभ उठाते हैं । शिकायत की गई है कि मंदिर के परिसर से लगे हुए मंदिर के बगीचे में ग्राम के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कटीले तार लगाकर व झोपड़ी डालकर अवैध अतिक्रमण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मांग की गई है कि ग्राम सरगवॉ स्थित श्री गोपाल जी महाराज विराजमान मंदिर के बगीचे को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है ।