क्षेत्रीय
02-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला के धान उपार्जन केंद्र तानाखार में वर्ष 2025-26 की धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। किसानों की सुविधा, पारदर्शिता और समयबद्ध प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह ने पारंपरिक विधि से धान खरीदी की शुरुआत करते हुए कहा कि किसानों को उचित समर्थन मूल्य तथा समय पर भुगतान उपलब्ध कराना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित में बनाए गए प्रावधानों के अनुरूप सभी उपार्जन केंद्रों पर पारदर्शिता और निष्पक्षता को सर्वोच्चता दी जा रही है। उक्त कार्यक्रम में चतुरभुवन नायक अध्यक्ष भाजपा मंडल पोंड़ी-उपरोड़ा, विष्णु यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष, शिवशंकर उइके उपाध्यक्ष भाजपा मंडल पोंड़ी-उपरोड़ा, साखाराम बिंझवार पूर्व सरपंच तानाखार, राकेश कुमार कंवर पूर्व सरपंच तानाखार, अजय बिंझवार बूथ अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। लेम्प्स प्रबंधक संतन दास, आपरेटर विजय कुमार एवं ऋषभ साहू द्वारा किसानों के पंजीयन, तौल और परिवहन से संबंधित व्यवस्थाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। केंद्र पर तौल मशीनों की जाँच, परिवहन प्रबंधन, भंडारण क्षमता और भुगतान प्रक्रिया सहित सभी तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन के दौरान किसानों ने भी शासन-प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। ग्रामीणजन, कार्यकर्ताओं और किसानों की बड़ी उपस्थिति के बीच कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। धान खरीदी शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है और किसान यह उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार उपार्जन प्रक्रिया और भी अधिक सुचारु तथा समयबद्ध रहेगी।