हैदराबाद(ईएमएस)। हैदराबाद से कुवैत जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 86 को मंगलवार सुबह बम होने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान जैसे ही राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ा, तुरंत बाद हैदराबाद एयरपोर्ट को धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तत्काल फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया। सुबह करीब 9 बजे विमान की मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग हो गई। सभी 173 यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। लैंडिंग के बाद विमान को मुंबई एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया। बम डिस्पोजल स्क्वायड, सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्ण सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। प्रारंभिक जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है।सुरक्षा एजेंसियां धमकी भरे ईमेल की उत्पत्ति और साजिश की गहन जांच कर रही हैं। फिलहाल फ्लाइट को कुवैत के लिए रवाना करने पर फैसला जांच पूरी होने के बाद लिया जाएगा। बता दें इससे पहले भी कई बार विमान और स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। जिसके चलते विमानों की आपात लैडिंग कराना पड़ी तो कई स्कूलों को खाली कराया गया। वीरेंद्र/ईएमएस/02दिसंबर2025