ठाणे, (ईएमएस)। मुंबई से सटे ठाणे शहर में आवारा कुत्तों की आई कमी एक गंभीर मुद्दा बन गया है। जानवरों से प्यार करने वाले कई पशु प्रेमियों ने शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के को ठाणे में चल रहे एक गैर-कानूनी ऑर्गन ट्रांसप्लांट गैंग के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि यह गैंग पिछले कुछ महीनों से एक्टिव है और ठाणे के कुछ पेट क्लीनिक में गैर-कानूनी तरीके से ऑर्गन ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं। ऑर्गन ट्रांसप्लांट का मामला सामने आने पर लोग गुस्से में हैं। इन शिकायतों पर ध्यान देते हुए सांसद नरेश म्हास्के ने मनपा आयुक्त से तुरंत जांच करने और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। म्हास्के ने यह भी अपील की है, उन्होंने इस बात पर भी गंभीर चिंता जताई है कि स्वास्थ विभाग द्वारा नसबंदी के लिए ले जाए गए आवारा कुत्तों को वापस उसी इलाके में नहीं छोड़ा जा रहा है। प्रशासन को इन सभी मामलों की सख्ती से जांच करनी चाहिए और जरूरी कदम उठाने चाहिए। जानकारी सामने आई है कि कुछ निजी जानवरों के अस्पतालों में पालतू कुत्तों का ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि इस ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी अंगों को लावारिस जानवरों से जबरदस्ती निकाला जा रहा है। यह गैंग उन आवारा कुत्तों को पकड़कर उनके अंग निकालकर पैसे कमाने का काम कर रहा है जिनके मालिक नहीं हैं। बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने देखा कि तीन हात नाका इलाके में कुछ लोग आवारा कुत्तों को ले जा रहे थे। उन्होंने उन्हें रोका और उनसे उनके पहचान पत्र मांगे, लेकिन वे बिना कोई पहचान पत्र दिखाए वहां से भाग गए। इस घटना की लिखित शिकायत ठाणे पुलिस को दी गई है। मगर ज़रूरी सबूत न होने की वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी। अब डॉग लवर्स इस गैर-कानूनी तस्करी करने वाले गैंग पर नज़र रखकर तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर ठाणे के पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम ने कहा कि आवारा कुत्तों का गैर-कानूनी ऑर्गन ट्रांसप्लांट एक बहुत गंभीर मामला है। उन्होंने बताया, अगर लोग इस मामले में और जानकारी दें, तो जांच और अच्छे से हो सकेगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी। यह हर किसी का फ़र्ज़ है कि वे अपने इलाके में आवारा जानवरों पर इंसानियत के नज़रिए से नज़र रखें। उन्होंने यह भी अपील की कि अगर लोगों को कोई संदिग्ध हरकत दिखे तो वे तुरंत पुलिस को बताएं।