भोपाल(ईएमएस)। शहर के गौतम नगर थाना इलाके में स्थित शक्ति नगर में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार दाल मिल के पास शक्ति नगर निवासी राजेश जाटव (45) की छह नंबर पर फोटो फ्रेमिंग की दुकान है। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। राजेश को शराब पीने का लत थी। घर के सामने रहने वाले राजेश के भाई ने पुलिस को बताया कि राजेश पैतृक मकान में रहते थे। पिछले कुछ दिनों से वह बहुत अधिक शराब पीने लगे थे, और अधिकतर नशे में रहते थे। उनकी पत्नी प्राइवेट जॉब करती हैं। बीती सुबह पत्नी अपनी नोकरी पर चली गई थीं, दोनों बेटियां भी स्कूल गई हुई थी। दोपहर के समय बेटियां स्कूल से लौटीं तो पिता का शरीर फांसी के फंदे पर लटका देखा। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और राजेश को फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 2 दिसंबर