भोपाल(ईएमएस)। तलैया थाना क्षेत्र स्थित फतेहगढ़ इलाके में राजू टी स्टॉल के सामने बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मामूली टक्कर के बाद 60 साल के सीनियर अधिवक्ता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को हवा में लहरा दिया। बताया गया है कि उनकी कार का टायर फटने से अनियंत्रित कार वहां खड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई। वहां मौजूद भीड़ जब मोके की और आने लगी तो वह घबरा गए और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर लोगों को नजदीक आने पर धमकाने लगे। उन्होंने कुछ लोगों से झूमाझटकी भी की। भीड़ ने उनके साथ मारपीट कर रिवाल्वर छीन ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रिवाल्वर को जब्त कर लिया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। थाना पुलिस ने बताया कि ईदगाह हिल्स निवासी विनोद तिवारी (60) सीनियर एडव्होकेट हैं। इन दिनों वह कारोबार कर रहे हैं। बीती रात राजू टी स्टॉल के सामने से गुजरते समय उनकी स्विफ्ट कार का टायर फट गया। उस समय वहां काफी लोग जमा थे और सड़क के दोनों ओर गाड़ियां भी खड़ी थीं। एक गाड़ी से मामूली टक्कर पर लोग उत्सुकतावश उनकी कार की ओर बढ़े। उन्हें लगा कि भीड़ उन्हें मारने आ रही है। यह सोच उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर हवा में लहरा दी। पास आए लोगों से विनोद तिवारी ने मारपीट कर दी। लोगों ने भी उनकी रिवाल्वर छीनकर मारपीट की। रिवाल्वर छीनने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर आगे की कार्रवाई की है। जुनेद / 2 दिसंबर