भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना इलाके में स्थित एमए सिटी रोड पर सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल है। शुरूआती जांच में सामने आया है, कि तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सभोजित जाना पुत्र अमरेश (23), रिषी नगर चार ईमली में रहता था। वह न्यू मार्केट स्थित फुटवेयर में सेल्समेन का काम करता था। सोमवार को वह आई 20 कार में दोस्त कुलदीप और विवेक के साथ घूमने गया था, वहां से घर लौटते समय शाम करीब 5.30 बजे उनकी कार पेड़ से टकरा गई। घायलो को इलाज के लिए जेके अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टर ने सभोजित को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुलदीप और विवेक घायल है, उनका इलाज जारी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। हादसे में घायल दोस्तों के बयान दर्ज होने पर एक्सीडेंट के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जुनेद / 2 दिसंबर