कांकेर(ईएमएस)। पखांजूर स्थित लाइफ एकेडमी स्कूल में सीनियर केजी ए के बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। ईवीएस विषय के तहत बच्चों ने एक समूह गतिविधि में हिस्सा लिया, जिसमें उन्हें पौधे के अलग-अलग भागों की पहचान और उनके महत्व के बारे में सिखाया गया। गतिविधि के दौरान बच्चों ने धागों की मदद से जड़ें बनाई, जबकि पत्तियां और फूल रंगीन कागज से तैयार किए। सभी बच्चों ने अपनी बारी का इंतजार करते हुए एक-एक करके अपने बनाए हुए हिस्सों को चार्ट पर चिपकाया। इस प्रक्रिया ने टीमवर्क और एकता का सुंदर प्रदर्शन भी किया। शिक्षकों ने बताया कि यह गतिविधि बच्चों के लिए एक मजेदार, रोचक और व्यावहारिक सीखने का अनुभव रही। मुस्कुराते हुए बच्चों की तस्वीरें इस बात का संदेश देती हैं कि पढ़ाई बोझ नहीं, बल्कि आनंद का माध्यम हो सकती है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)02 दिसम्बर 2025