राज्य
02-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) आगामी 21 दिसंबर को आईटीआई के पास स्थित महाकाल गार्डन पर क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इस संदर्भ में ही जानकारी देते सेना के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत कुंजीर, मिलिंद दीघे और स्वाति मोहिते ने बताया कि सम्मेलन के लिए देश ही नहीं दुनिया भर से 750 से ज्यादा प्रविष्टियां अब तक आ चुकी है। जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, वकील सहित उच्च शिक्षित युवक युवतियों शामिल हैं और ये भारत के विभिन्न राज्यों सहित विदेश के हांगकांग, स्वीजरलैंड सहित अन्य जगहो पर निवासरत है। प्रविष्टियां 10 दिसम्बर तक जमा की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस बार सम्मेलन में सभी व्यवस्थाएं महिलाएं ही संभालेंगी। इसके लिए विभिन्न महिलाओं की समितियों का गठन किया जा चुका है। इस अवसर पर बहुरंगी स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। चर्चा के दौरान चंद्रकांत कुंजीर, मिलिंद दिघे, स्वाति मोहिते के साथ बलराम सावले, रमाकांत चोपड़े, सौम्य मेढेकर, विनोद अजाबे, दीपक गायकवाड़, धनराज पाटिल, दुष्यंत निंबालकर, सी एस लहरें सहित अन्य अनेक सदस्य मौजूद रहे। आनन्द पुरोहित/ 02 दिसंबर 2025