राज्य
02-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) शहर के प्रतिष्ठित डेली कॉलेज में परम्परागत ओल्ड डेलियन मीट के आयोजन का शुभारंभ 1963 बैच के विद्यार्थी डॉ. परवेज पोहावाला के मुख्य आतिथ्य तथा डेली कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गुनमीत विन्द्रा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर डेली कॉलेज बोर्ड के सदस्यगण, डेली कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी, ओल्ड डेलियन एसोसिएशन के पदाधिकारी, शहर के गणमान्य अतिथि, डेली कॉलेज के अधिकारी, शिक्षाविद और विद्यार्थी भी मौजूद थे। डॉ. परवेज ने अपने वक्तव्य में डेली कॉलेज के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन को अत्यंत अनुराग के साथ याद किया। उन्होंने कहा कि डेली कॉलेज के विकास में राज-परिवारों ने भी योगदान दिया है। मीट की शुरुआत राजगढ़ कप क्रिकेट मैच जो कि डेली कॉलेज स्टाफ और ओल्ड बॉयज के बीच खेला गया से हुई जिसमें स्टाफ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ओल्ड डेलियन एसोसिएशन टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना स्टाफ टीम को 118 का लक्ष्य दिया। हर्ष दुरगिया ने 51 और जय सिंह झाबुआ ने 24 रनों का योगदान दिया। स्टाफ टीम की ओर से अपूर्व पुरोहित ने 4, गजेंद्र सिंह ने 3 और राकेश नागपाल ने 1 विकेट लिया। इसके जवाब में स्टाफ टीम ने 17.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 118 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर इस प्रतिष्ठित मैच को जीत लिया। स्टाफ़ की ओर से हरमिंदर सिंह ने 53 रन और गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने 18 महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। ओल्ड डेलियंस की ओर से फैजल मीर और हर्ष दुरगिया ने 2-2 विकेट लिए, 1 विकेट अंगद को मिला। आनन्द पुरोहित/ 02 दिसंबर 2025