गरियाबंद(ईएमएस)। राजिम के कुलेश्वर मेडिकल में नकली कफ सिरप मिलने के मामले में 30 दिन बाद कार्रवाई की गई है। इसके तहत नवापारा के नवकार मेडिकल स्टोर में खाद्य एवं औषधीय प्रशासन की टीम ने दबिश देकर डिजिटल और अन्य साक्ष्य जब्त किए। हालांकि, पुख्ता प्रमाण मिलने के बावजूद कार्रवाई में विलंब ने विभाग की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गरियाबंद खाद्य एवं औषधीय प्रशासन के निरीक्षक धरमवीर सिंह ध्रुव के नेतृत्व में रायपुर टीम के साथ नवापारा सदर रोड स्थित नवकार मेडिकल स्टोर में दबिश दी गई। निरीक्षक ध्रुव ने बताया कि राजिम के कुलेश्वर मेडिकल में नकली कफ सिरप मिलने के मामले में नवकार मेडिकल का लिंक सामने आया था। इस कारण दबिश देकर डिजिटल और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। आगे पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने पहले लाइफ-थ्रेटनिंग बताते हुए कुलेश्वर मेडिकल संचालक सीताराम साहू के खिलाफ कार्रवाई की थी और कोर्ट में चालान पेश किया था। हालांकि, मामले में विभाग की सक्रियता अपेक्षित स्तर की नहीं रही। उच्चस्तरीय वार्तालाप और कई दौर की जांच के बावजूद तुरंत कार्रवाई नहीं हो पाई। सूत्रों के अनुसार, कई सकारात्मक प्रयासों के बाद भी परिणाम नहीं मिलने पर नवम्बर में नवकार मेडिकल को सील किया गया और संचालक को गिरफ्तार किया गया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 दिसम्बर 2025