राज्य
02-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) सुश्री दीया बैंजल एवं विसेंट रॉबिन के मुख्य आतिथ्य तथा हरिमोहन गुप्ता एवं अभिषेक मोहन गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल, राऊ में चतुर्थ वार्षिकोत्सव रिटास मनाया गया। जिसमें एएफएस के तहत प्रोग्राम एक्सचेंस में इटली से आई इवलूना को होस्ट करने वाले परिवारों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक और खेल जगत में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एकेडमिक स्कॉलर, श्री गुरूदेव गुप्ता और स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप आदि उत्कृष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम सोपान में सोवेनियर म्यूजिकल द्वारा कल्याण-आनंद के संगीत साधकों को समर्पित मनमोहक धुनों की सुरम्य प्रस्तुतियां दी गई। आनन्द पुरोहित/ 02 दिसंबर 2025