- मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह चेन्नई (ईएमएस)। तमिलनाडु में मौसम विभाग ने भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है, लेकिन इसके असर से अगले दो दिनों तक तटीय और आंतरिक जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि यह निम्न दबाव क्षेत्र चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और तमिलनाडु–पुडुचेरी तट से लगभग 25 किलोमीटर दूर समुद्र में केंद्रित है। इसके कारण कई जिलों में भारी वर्षा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। तिरुवल्लूर जिले में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और रानीपेट जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहाँ बहुत भारी बारिश हो सकती है। वेल्लोर, तिरुवन्नामलाई, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची और कुड्डालोर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 3 दिसंबर को नीलगिरी, इरोड और कोयंबटूर जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, डिंडीगुल, तिरुप्पूर, नामक्कल और सेलम जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट लागू रहेगा। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है और तटीय क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने को कहा है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में राहत दल तैनात कर दिए हैं। लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए कई स्थानों पर आवागमन प्रभावित हुआ है, जबकि स्कूलों को बंद रखने पर भी स्थानीय प्रशासन विचार कर रहा है। आने वाले 24 से 48 घंटे राज्य के कई जिलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं।