काबू पाने घंटों जूझ रहे दमकल दल : मौके पर निगमायुक्त भी पहुंचे जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर के लार्डगंज थानांतर्गत व्यावसायिक स्थल सुपरमार्केट सतना बिल्डिंग स्थित कपड़े के एक चार मंजिला कपड़ा कारखाने में मंगलवार की दोपहर भयंकर आग लग गई। दोपहर लग्रभग एक बजे लगी आग पर दोपहर बाद तक काबू पाने के प्रयास जारी रहे। मौके पर नगर निगम के लगभग एक दर्जन से अधिक दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे हैं । इस दौरान मौके पर निगमायुक्त के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है तथा फौरी तौर पर लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है। प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी होगी। कारखाना संचालक हिमांशु जैन ने बताया कि ये कपड़ों का कारखाना है। आज मंगलवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कारखाना बंद रहता है जिसके चलते कारखाने में आग का तत्काल पता नहीं चल सका। आग कारखाने के पिछले हिस्से से लगी थी, जो बाद में आगे तक फैल गई। कारखाने के आसपास के घरों व दुकानों को एहतियातन खाली कराया गया है। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। .../ 2 दिसम्बर /2025