क्षेत्रीय
रायसेन में पुल गिरने से प्रदेश की सियासत गरमा गई है।पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव व कांग्रेस नेता शैलेंद्र पटेल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। अरुण यादव ने पुल गिरने की घटना पर ट्वीट कर लिखा, रायसेन में सिर्फ पुल नहीं गिरा बल्कि भाजपा सरकार के डबल इंजन के भ्रष्टाचार का मॉडल उजागर हुआ है। दोषियों पर कार्यवाही की जाए घायलों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं रायसेन कांग्रेस के जिला प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने कहा कि एमपी में भ्रष्टाचार चरम पर है नए पुल बन नहीं रहे और पुराने संभाले नहीं जा रहे।रिपेयरिंग कार्य के दौरान आवाजाही क्यों बंद नहीं कराई गई। Kishor verma ems 02/12/2025