प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण ने सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की पटना,(ईएमएस)। बीजेपी नेता और गया सदर के विधायक प्रेम कुमार को मंगलवार को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया। अध्यक्ष निर्वाचन के बाद सीएम नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रेम कुमार को आसन तक पहुंचाया। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने उनके सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार लंबे समय से इस विधानसभा के सदस्य हैं। वे काफी अनुभवी हैं। सीएम ने सभी सदस्यों से खड़ा होकर शुभकामना देने का आग्रह किया। इसके बाद सभी सदस्यों ने खड़े होकर अध्यक्ष को बधाई दी। इसके बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम कुमार को बधाई और शुभकामना दी। बता दें सोमवार को प्रेम कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। उनका निर्विरोध चुना जाना तय था। प्रेम कुमार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और वे गया सदर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रेम कुमार पहली बार 1990 में विधायक बने थे और तब से लगातार नौ बार जीत दर्ज कर चुके हैं। 2015 से 2017 तक वे नेता विरोधी दल रहे हैं। पहली बार वे 2005 में नीतीश सरकार में मंत्री बने थे। इसके बाद 2010, 2017 से 2020 और 2020 से 2024 तक कैबिनेट के मंत्री रहे। इससे पहले बीजेपी नेता नंद किशोर यादव विधानसभा के अध्यक्ष थे। सिराज/ईएमएस 02दिसंबर25 ----------------------------------