क्षेत्रीय
02-Dec-2025


रायपुर(ईएमएस)। जेम पोर्टल के माध्यम से प्रदेश की कई विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों द्वारा की गई खरीदी पर संगठित भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। मामले की गंभीरता देखते हुए उच्च शिक्षा संचालनालय आयुक्त ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो 7 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी। आरोपों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी में अपर संचालक (उच्च शिक्षा) डॉ. किशोर कुमार तिवारी को संयोजक, जबकि सहायक संचालक डॉ. गोवर्धन यादव और वित्त शाखा के सहायक संचालक महेश कुमार साहू को सदस्य बनाया गया है। शिकायत है कि कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने नियमों को दरकिनार कर बिना निविदा प्रक्रिया अपनाए, अपने पसंदीदा सप्लायरों को लाखों–करोड़ों रुपये के कार्य आदेश जारी किए। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में करीब 1 करोड़ रुपये के टेंडर में धांधली का आरोप। गवर्मेंट कॉलेज, महासमुंद ने एक ही फर्म को 1 करोड़ के 36 अलग–अलग कार्य आदेश जारी किए। वीरांगना रमोतीन गवर्मेंट मॉडल कॉलेज, नारायणपुर ने उसी फर्म को 35 लाख रुपये का ऑर्डर दिया। लगातार सामने आती शिकायतों के बाद विभाग ने संकेत दिया है कि यदि कमेटी की रिपोर्ट में गड़बड़ी साबित होती है, तो संबंधित जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 दिसम्बर 2025