क्षेत्रीय
02-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जिले के पिछोर कस्बे में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वी कक्षा में प्रवेश देने के लिये चयन परीक्षा 13 दिसम्बर को आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र लिंक https://cbseitms.rcil.gov.in/ से डाउनलोड कर निकाल सकते हैं। प्राचार्य नवोदय विद्यालय पिछोर अविनाश मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र, आधारकार्ड एवं निवास प्रमाण-पत्र साथ में लाना अनिवार्य है।