* गांधीनगर-अहमदाबाद में ‘द अर्थ समिट 2025’, ओवरब्रिज, योग स्टूडियो, पुलिस कार्यालय के गार्डन और स्वदेशी मेले सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन अहमदाबाद (ईएमएस)| केंद्रीय गृहमंत्री और गांधीनगर सांसद अमित शाह 5 दिसंबर को अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस यात्रा के दौरान वे गांधीनगर और अहमदाबाद में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें ‘द अर्थ समिट 2025’ का शुभारंभ, योग स्टूडियो, ओवरब्रिज, पुलिस कचहरी परिसर का गार्डन और अन्य खातमूहर्त कार्यक्रम शामिल हैं। उनकी यह यात्रा विकास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान के तहत आयोजित स्वदेशी मेले का उद्घाटन भी शामिल है। दौरे के पहले दिन, 5 दिसंबर को अमित शाह गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, वे ‘द अर्थ समिट 2025’ का उद्घाटन करेंगे, जो आर्थिक विकास और नवाचार पर केंद्रित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है। यह समिट गुजरात की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें व्यापारिक नेताओं, नीति-निर्माताओं और विद्वानों की भागीदारी होगी। इसके अलावा, सेक्टर-22 में नए योग स्टूडियो का उद्घाटन कर वे स्वास्थ्य और योग के प्रसार को बढ़ावा देंगे। यह पहल पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुष्मान भारत अभियान से जुड़ी हुई है। शहर के छ लेआउट सर्कल के पास बने 127 करोड़ रुपये की लागत वाले ओवरब्रिज का उद्घाटन भी इस यात्रा का प्रमुख आकर्षण रहेगा। अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) के अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना ट्रैफिक जाम में कमी लाकर लगभग 1.5 लाख वाहन चालकों को राहत देगी और शहरी परिवहन को सुगम बनाएगी। एसपी कार्यालय परिसर में विकसित गार्डन का उद्घाटन कर वे पर्यावरण और जनसुरक्षा के ढांचे को मजबूत करेंगे। यह गार्डन पुलिसकर्मियों और आम जनता के लिए शांति का केंद्र बनेगा। इसके अतिरिक्त, अमित शाह AMC और डाक विभाग की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास सहित कई खातमूहर्त कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के लाभार्थियों को उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इस यात्रा के दौरान 5 से 9 दिसंबर तक GMDC ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी मेले का भी उद्घाटन किया जाएगा। यह मेला प्रधानमंत्री मोदी के ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान का हिस्सा है, जिसमें स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को प्रदर्शित किया जाएगा। गुजरात भाजपा नेताओं ने कहा कि अमित शाह की यह यात्रा राज्य के विकास को नई दिशा देगी और आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करेगी। अमित शाह की यह यात्रा उनकी पूर्ववर्ती यात्राओं की तरह ही विकास परियोजनाओं पर केंद्रित रहेगी। उल्लेखनीय है कि मई 2025 में भी उन्होंने अहमदाबाद में पल्लव ब्रिज और अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया था। इन कार्यक्रमों के माध्यम से गुजरात विकसित भारत के सपने की ओर आगे बढ़ता रहेगा।