राज्य
02-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कोरबा जिले में स्थित खदानों में लगातार हो रहे हादसों से कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजना गेवरा खदान में भी दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। हादसों में कमी लाने के लिए सभी तकनीकी प्रयास जब विफल रहे, तो प्रबंधन ने अब एक अनोखा रास्ता अपनाया है। जानकारी के अनुसार, गेवरा परियोजना में अगले सात दिनों के लिए एक विस्तृत धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया है। तमाम स्तर पर चर्चा के बाद यह ‘आध्यात्मिक उपचार’ तय किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि जब तकनीकी फैक्टर स्थितियों को नियंत्रित नहीं कर पाते, तब सकारात्मक माहौल बनाने और स्थितियों को नियंत्रण में लाने के लिए कुछ गैर-तकनीकी उपायों को अमल में लाना आवश्यक हो जाता है। 02 दिसंबर / मित्तल