कोलकाता (ईएमएस)। 14 साल के आक्रमक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ शतकीय पारी खेली है। इससे वैभव टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गये हैं। बिहार के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ पारी की शुरुआत की और 58 गेंद में अपना शतक लगा दिया। उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाकर 100 रन बनाये। . वैभव ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और 60 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए. इस धुंआधार पारी के बाद भी बिहार की टीम तीन विकेट के नुकसान पर महज 176 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई। 14 साल और 250 दिन के वैभव ने शतक जमाने के साथ ही अपना नाम सबसे कम उम्र में शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। इससे पहले महाराष्ट्र के विजय जोल ने 18 साल 118 महीने की उम्र में मुंबई के खिलाफ 2013 में ये रिकॉर्ड बनाया था. गिरजा/ईएमएस 02 दिसंबर 2025