जगदलपुर (ईएमएस)। बस्तर पुलिस ने एक युवक की मौत के बाद उसकी लाश को इंद्रावती नदी में फेंकने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि पीलूराम बघेल ने अपने खेत में विद्युत तार लगाए थे। इस तार की चपेट में आकर लेखन मौर्य की मौत हो गई थी। यह घटना 6 अक्टूबर की है। इसके बाद पीलूराम ने अपने एक साथी ईश्वर बघेल के साथ मिलकर लेखन की लाश को इंद्रावती नदी में फेंक दिया। इस बीच लगातार लेखन के लापता होने का मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की लेखन की मौत हो गई है और उसका इंद्रावती नदी में फेंक दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू की और क आरोपियों से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया।