अंतर्राष्ट्रीय
02-Dec-2025


इस्लामाबाद,(ईएमएस)। बलूचिस्तान के हथियारबंद विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन फ्रंट यानी बीएलएफ ने महिला फिदायीन का इस्तेमाल करके पाकिस्तान फ्रंटियर कॉर्प्स के भारी सुरक्षा वाले कॉम्प्लेक्स पर हमला कर दिया है। बलूचिस्तान के चगाई में स्थित परिसर में चीनी कॉपर और गोल्ड माइनिंग प्रोजेक्ट का केंद्र था। इस हमले में छह पाकिस्तानियों के मारे जाने की खबर है। यह हमला इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार बीएलएफ ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के खिलाफ महिला फिदायीन को उतारा है। इसके पहले बलूचिस्तान के दूसरे विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की मजीद ब्रिगेड ने ही महिला फिदायीन का इस्तेमाल किया है। बीएलए ने फिदायीन बॉम्बर जरीना रफीक उर्फ ट्रांग माहू की तस्वीर भी जारी है। समूह ने दावा किया कि जरीना ने बीएलएफ लड़ाकों को मुख्य परिसर में दाखिल कराने के लिए बैरियर पर खुद को उड़ाया था। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जिस परिसर को निशाना बनाया गया, वह चीनी कंपनियों और एक कनाडाई फर्म से मैनेज किए जाने वाले सैंदक और रेको डिक प्रोजेक्ट्स से जुड़ा था। चीनी प्रोजेक्ट्स पर हमला बीएलएफ की रणनीति के बारे में साफ बताता है। बीएलएफ के प्रवक्ता ग्वाहरम बलूच ने कहा कि फिदायीन ऑपरेशन को समूह की सुसाइड यूनिट सद्दो ऑपरेशन बटालियन (एसओबी) ने अंजाम दिया था। आत्मघाती हमले करने वाली यूनिट का नाम शहीद कमांडर वाजा सद्दो उर्फ सदाथ मारी के नाम पर रखा गया है। इस बीच दूसरे विद्रोही समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक बयान जारी कर बताया कि उसने 28-29 नवम्बर के बीच कई जगहों पर हमले किए हैं। आशीष दुबे / 02 दिसंबर 2025