क्षेत्रीय
02-Dec-2025
...


-दुकान हटाने का विरोध कर रहा था युवक भोपाल (ईएमएस) । राजधानी में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर एक युवक ने छूरी से हमला कर दिया। जिससे दो कर्मचारियों को हाथ और मुंह पर चोंट लगी है। आरोपी दुकान हटाने का विरोध कर रहा था। मामले में श्यामला हिल्स थाने में केस दर्ज कराया गया है। अतिक्रमण अधिकारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मंगलवार दोपहर पॉलिटेक्निक चौराहे और एमएलबी कॉलेज के पास यह घटना हुई। निगम अमला नियमित कार्रवाई कर रहा था। इसी दौरान एक युवक फुटपाथ पर हेलमेट जमा कर बैठा था। जिसे हटाने को कहा गया। इसी दौरान युवक ने कार्रवाई का विरोध करते हुए नगर निगम के दो कर्मचारियों पर हमला कर दिया। जिसमें में कर्मचारी मोहम्मद अकबर और रमेश राठौर को चोंट लगी है। विरोध करते हुए आरोपी दुकानदार ने छूरी से पहले मो. अकबर पर हमला किया। अकबर ने छूरी से बचने के लिए हाथ आगे किया। इससे हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। बीच बचाव में आए एक अन्य कर्मचारी रमेश को आरोपी ने मुंह पर छूरी मार दी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। इधर, अमला श्यामला हिल्स थाने पहुंचा। इसके बाद हमीदिया अस्पताल में दोनों घायलों का मेडिकल कराया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हमला करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है। जुनेद/02 दिसंबर2025