राज्य
02-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय जाल सभागृह में विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग द्वारा सिखों के नवें गुरु तेगबहादुर देव जी के 350वें बलिदान वर्ष के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के प्रांत कार्यवाह विनीथ नवाथे ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु तेगबहादुर का बलिदान महर्षि दधीचि की भांति अद्वितीय और अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि भारत की पंथ परंपराएं बंधुत्व पर आधारित है और गुरु तेगबहादुर ने अस्मिता, अस्तित्व और बंधुत्व तीनों की रक्षा की। कार्यक्रम में सुरजीत सिंह टुटेजा, परम गौसेवी संत अच्युतानंद महाराज ने भी संबोधित किया। श्री गुरुसिंह सभा इंदौर के अध्यक्ष हरपाल सिंह भाटिया ने सुझाव दिया कि गुरु तेगबहादुर के बलिदान पर आधारित एक भव्य मंचन नेहरू स्टेडियम जैसे विशाल स्थल पर किया जाए, जिसमें कम से कम 50,000 लोगों की उपस्थिति हो, जिसका सभी लोगों ने तालियों से समर्थन किया। इस अवसर पर विभाग मंत्री यज्ञेश राठी, खगेंद्र भार्गव, विनोद शर्मा, हुकुमचंद सावला, अमरजीत सिंह बग्गा, अवतार सिंह सैनी, रिकी गांधी, अन्नू गेहलोत, रवींद्र होरा, कैलाश खंडेलवाल, विकास डागा, माला ठाकुर, चरणजीत सिंह नारंग, सतविंदर सिंह मखीजा, चरण सिंह नारंग, कृष्ण वर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। आनन्द पुरोहित/ 02 दिसंबर 2025