शाजापुर (ईएमएस)। करंट की चपेट में आने से एक वानर की मौत हो गई। घटना के बाद गौरक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने वानर का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे वानर मगरिया चौराहा स्थित डीपी पर चढ़ गया जिससे वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय रहवासियों ने इसकी सूचना तत्काल गौरक्षा सेना को दी। गौरक्षा सेना के सदस्य मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद झुलसे हुए वानर को डीपी से बाहर निकाला। कार्यकर्ता उसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले जा रहे थे, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण वानर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार वानर की मृत्यु के पश्चात कार्यकर्ताओं ने उसके पार्थिव शरीर को दोपहिया वाहन से स्थानीय मुक्तिधाम पहुंचाया, जहां हिंदू रीति-रिवाजों और पूर्ण विधि-विधान के साथ वानर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गौरक्षा सेना के नगर प्रभारी विशाल मालवीय, नगर महासचिव हर्षित परमार, गौसेवक संजय (संजू) पवैया सहित अन्य गौरक्षक उपस्थित थे।