राज्य
02-Dec-2025


-बिल पर चर्चा के दौरान विधानसभा में शेरो-शायरी का दौर भी चला भोपाल,(ईएमएस)! मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को मप्र नगरपालिका संशोधन अध्यादेश- 2025 पर चर्चा चल रही थी, तभी एक वक्त ऐसा भी आया जब विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्य शेरो-शायरी से एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आए। बात इंदौर तक पहुंची तो दुनियाभर में मशहूर दिवंगत राहत इंदौरी को भी उनकी शायरी के लिए याद किया गया। दरअसल सदन में कांगेस विधायक लखन घंघोरिया ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा, स्याही भी तुम्हारी है, कागज-कलम भी तुम्हारी है...। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह कहते हुए विपक्ष के सदस्य को जवाब दिया, तुम मुझ पर इल्जाम लगाओ, हम तुम पर इल्जाम लगाएं। ये जख्म बिना मरहम के ही भर जाएंगे। इस पर विधायक लखन घनघोरिया ने राहत इंदौरी की गजल को कोड करते हुए कहा, यह कह दूं तो आश्चर्य मत करना, लूट मची है चारों ओर... सारे चोर, इक जंगल और लाखों मोर... सारे चोर...। यह सुनते ही सदन ठहाकों से गुंजायमान हो गया और इसी हल्के-फुल्के माहौल में सदस्य आगे कहते चले गए, इक थैली में अफसर भी, चपरासी भी, क्या ताकतवर, क्या कमजोर... सारे चोर। उजले कुर्ते पहन रखे हैं, सांपों ने, यह जहरीले आदमखोर... सारे चोर...। यह सुनते ही मंत्री विजयवर्गीय पुन: उठे और सदस्य को मुस्कुराते हुए शायरी में ही जवाब देते हुए कहा- कुछ सांप इतने खूबसूरत हैं, न चाहते हुए भी आस्तीन में इन्हें पालना पड़ा। हिदायत/ईएमएस 02दिसंबर25