:: इंदौर जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा का समापन; स्वस्तिक, भव्या, आदविक और आइजा ने मिनी वर्ग में दिखाया दम :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के तत्वावधान में इंदौर बैडमिंटन एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित जेनटेक टेक्नोलॉजी ट्रॉफी इंदौर जिला मिनी और सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा का सिटी जिमखाना क्लब में शानदार समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष बालक वर्ग में वीर खरे और 15 वर्ष बालिका वर्ग में दिवा चौकसे ने खिताब जीता, जबकि 13 वर्ष वर्ग में अवनीश नेकिये और अद्वितीया शर्मा ने अपने-अपने वर्ग में जीत दर्ज की। स्वस्तिक करवाडे, भव्या जैन, आदविक सोलंकी और आइजा बेग ने भी मिनी वर्ग में खिताब जीतकर युवा प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह स्पर्धा ज़बरदस्त प्रतिस्पर्धा और कई रोमांचक उलटफेरों की साक्षी बनी। अंडर-15 वर्ग के मुकाबले सबसे अधिक चर्चा में रहे। 15 वर्ष बालिका फाइनल में, चौथे क्रम की दिवा चौकसे ने एक शानदार उलटफेर करते हुए तीसरे क्रम की रिद्धिमा सूद को एक कड़े संघर्ष में 19-21, 21-16, 21-12 से पराजित कर खिताब जीतकर बड़ा उलटफेर किया। वहीं, 15 वर्ष बालक वर्ग में, वीर खरे ने शानदार लय दिखाते हुए अध्यांश जैन को सीधे सेटों में 21-10, 21-12 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 13 वर्ष बालक फाइनल में, अवनीश नेकिये और शोभित गुप्ता के बीच मुकाबला बेहद करीबी रहा। 16-21, 22-20 के स्कोर के बाद, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से शोभित गुप्ता को पैर में चोट लगने के कारण तीसरे और निर्णायक गेम में 4-1 के स्कोर पर मैच छोड़ना पड़ा, जिससे अवनीश नेकिये विजेता बने। 13 वर्ष बालिका वर्ग में, अद्वितीया शर्मा ने एक और बड़ा उलटफेर किया, जब उन्होंने पहले क्रम की खिलाड़ी पहल चढोकर को सीधे सेटों में 21-13, 21-11 से पराजित कर खिताब जीता। छोटे आयु वर्गों में भी प्रतिस्पर्धा की तीव्रता कम नहीं थी। 11 वर्ष बालक वर्ग में दूसरे क्रम के स्वस्तिक करवाडे ने शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रियांशु बारिया को 21-13, 21-13 से हराकर सबको चौंकाया। 9 वर्ष बालक वर्ग का खिताब आदविक सोलंकी ने कर्ण खंडेलवाल को 21-8, 21-13 से हराकर जीता। वाकओवर के आधार पर 11 वर्ष बालिका वर्ग का खिताब भव्या जैन को और 9 वर्ष बालिका वर्ग का खिताब आइजा बेग को मिला। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया, जिसमें जेनटेक टेक्नोलॉजी के प्रद्युमन पाटीदार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर.पी. सिंह नैयर ने समारोह की अध्यक्षता की। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी और किटबैग्स से सम्मानित किया गया, साथ ही मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा और अंपायरों को भी उनके अमूल्य योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया। स्पर्धा सचिव सत्येंद्र होल्कर ने संचालन किया, प्रतीक गुजराती ने आभार माना। प्रकाश/02 दिसम्बर 2025