राज्य
02-Dec-2025
...


फेडरेशन अपने स्थापित मूल्यों, सकारात्मक सोच के साथ सभी कार्मिकों, पेंशनर्स हितार्थ हरसंभव कार्य करेगा - राकेश डी पी पाठक जबलपुर (ईएमएस)। मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र एस के गिरिया साहब ने कहा कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का मूल्य उद्देश्य है कि सभी बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर उपभोक्ता सेवा देने के साथ सभी को बिजली की गुणवत्तापूर्ण विधुत आपूर्ति निरंतर हो। श्री गिरिया ने कहा कि इसके साथ-साथ बिजली कंपनी अपने सभी श्रेणी के कार्यरत कर्मचारियों के प्रति भी अति संवेदनशील है और सदैव सकारात्मक सोच के साथ कर्मियों के हित में लगातार कार्य कर रही है। सकारात्मक निर्णय लें रही है। मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक के साथ वरिष्ठ नेता यू के पाठक, दिनेश दुबे, सीताराम कुरचानिया, अनूप वर्मा, उमाशंकर दुबे सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधी मंडल ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के मुख्य अभियंता श्री एस के गिरिया जी से सौजन्य भेंट कर चर्चा की। फेडरेशन की ओर से सभी ने मुख्य अभियंता का माला,पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने बिजली सेक्टर कि प्रगति और कर्मचारियों के हितार्थ फेडरेशन की सकारात्मक सोच के साथ किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर फेडरेशन के महामंत्री राकेश पाठक ने मुख्य अभियंता श्री एस के गिरिया साहब को आश्वस्त किया कि फेडरेशन अपने स्थापित मूल्यों, सकारात्मक सोच के साथ बिजली कंपनियों में कार्यरत सभी श्रेणियों कार्मिकों, संविदा, आउट सोर्स कर्मचारियों और सम्माननीय पेंशनरों की न्यायोचित मांगों, समस्याओं को आपके समक्ष समय - समय पर रखेगा। राकेश पाठक ने कहा कि फेडरेशन के संस्थापक महामंत्री डी पी पाठक जी का मूल मंत्र रहा है कि बिजली उघोग की प्रगति से ही कर्मचारियों की प्रगति,समृद्धि संभव है। फेडरेशन आज इसी मूलमंत्र को लेकर कार्य कर रही है। राकेश डी पी पाठक ने कहा कि आज बिजली सेक्टर की सभी कंपनियों में कार्यरत सभी श्रेणियों के कार्मिकों और पेंशनर्स के हित में लगातार सकारात्मक निर्णय लिए जा रहे हैं फेडरेशन इसके लिए ऊर्जा सचिव जी, ऊर्जा विभाग, सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निर्देशक गणों जी और सीजीएम मानव संसाधन एवं प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त करता है। प्रतिनिधि मंडल में मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक,वरिष्ठ नेता यू के पाठक, दिनेश दुबे, अनूप वर्मा, सीताराम कुरचानिया, उमाशंकर दुबे,एम पी तिवारी, मोहित पटेल, अतुल विश्वकर्मा, दिनेश सोनकर,अक्षय श्रीवास्तव, योगेश पटेल, मनोज पाठक, दयाशंकर द्विवेदी के अनेक फेडरेशन के साथी गण उपस्थित थे। ईएमएस/02/12/2025