राज्य
02-Dec-2025


-शेखाझील का जायजा लेते शिक्षक और विद्यार्थी अलीगढ़ (ईएमएस)। विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अलीगढ़ के द्वारा एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण - जल संरक्षण एवं आर्द्र भूमि विकास के अंतर्गत शेखा झील भ्रमण का सफल आयोजन किया गया। शेखा झील पर पहुंच कर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शेखा झील का भ्रमण किया, और वहाँ विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों, जिसमें भारतीय, साइबेरियन व अन्य देशों से आये पक्षियों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और उनके बारे में पर्यावरण संरक्षक ईशाक मोहम्मद ने जानकारी प्रदान की। कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की यूनिट द्वारा सेवा कार्यान्तर्गत शेखा झील पर एक दिवसीय शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ शालिनी भारद्वाज एवं स्वंय सेवको द्वारा झील का निरीक्षण एवं सेवा कार्य किया गया। कॉलेज के ईको क्लब के अन्तर्गत एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें पर्यावरणविद् सुबोध नन्दन शर्मा, कॉलेज निदेशिका डॉ॰ मृदुला सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ॰ जितेन्द्र सिंह, डॉ॰ मधु गौड़, सुरेन्द्र कुमार ने जल संरक्षण, आर्द्र भूमि विकास एवं पारिस्थितिकी संतुलन तथा जैविक संरक्षण एवं संवर्धन पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इसी क्रम में हरीतिमा पर्यावरण समिति, अलीगढ़ एवं विवेकानन्द कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीच समझौता ज्ञापन (एम॰ओ॰एम॰) पर हस्ताक्षर भी किये गये। इन सभी कार्यक्रमों में नीति शर्मा, डॉ॰ अश्विनी तोमर, डॉ॰ मनोज कुमार यादव, दीप्ति भारद्वाज, हेमलता शर्मा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, शिवानी सारस्वत, निशांत कौशिक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक/विद्यार्थी उपस्थित रहे। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 02 दिसंबर 2025