राष्ट्रीय
नई दिल्ली(ईएमएस)। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार मंगलवार सुबह 7:26 बजे बंगाल की खाड़ी में 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर होने के कारण तटीय इलाकों में किसी बड़े नुकसान या खतरे की सूचना नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हल्के झटके समुद्री क्षेत्र में आम हैं और अक्सर जमीन तक इनका प्रभाव नहीं पहुंचता। फिलहाल किसी भी राज्य में किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। एनसीएस लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और जरूरत पडऩे पर आगे की जानकारी जारी करेगा। विनोद उपाध्याय / 02 दिसम्बर, 2025