:: किसान, मजदूर और आदिवासी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग :: इंदौर (ईएमएस)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) मध्य प्रदेश, किसान सभा, और आदिवासी एकता महासभा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार, 3 दिसंबर को जिलाधीश कार्यालय पर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य किसान, मजदूर और आदिवासी समुदायों से जुड़ी लंबित और गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से उठाना है। प्रदर्शन के उपरांत, संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री और संभागायुक्त के नाम एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस ज्ञापन में जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों के त्वरित और प्रभावी समाधान की मांग की जाएगी। यह विरोध प्रदर्शन प्रशासन पर दबाव बनाने और इन वर्गों की मूलभूत समस्याओं पर तत्काल ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सीपीएम जिला सचिव कामरेड अरुण चौहान, किसान सभा के जिला सचिव राजू जरिया, और आदिवासी एकता महासभा के प्रमुख सदस्य अर्जुन बारिया, चुन्नी बहन भूरिया, और बहादुर सिंह कटारे ने सभी कार्यकर्ताओं और हितधारकों से बड़ी संख्या में जिलाधीश कार्यालय पर आयोजित होने वाले इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है, ताकि इन समुदायों की आवाज़ को प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाया जा सके। प्रकाश/02 दिसम्बर 2025