राज्य
02-Dec-2025


पटना, (ईएमएस)। पटना के सदाकत आश्रम में एक दिसंबर को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा करने के लिए जिलाध्यक्षों की बैठक बुलायी थी। मगर इस बैठक में 15 जिलाध्यक्ष शामिल नहीं हुए जिसे लेकर इन सभी को पार्टी की ओर से कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए उनसे बैठक में शामिल नहीं होने का कारण पूछा गया है। आपको बता दें कि सोमवार को हुई यह बैठक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की अध्यक्षता में हुई थी। जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, शकील अहमद खान सहित कई नेता मौजूद थे। कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों को बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों को जानने के लिए पटना बुलाया था। लेकिन इस बैठक में 15 जिलाध्यक्ष शामिल नहीं हुए जिसके बाद पार्टी ने उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। उनसे यह पूछा गया है कि आखिर क्या मजबूरी थी कि आप इस अहम बैठक में शामिल नहीं हुए। पार्टी कार्यालय सचिव नलिन कुमार ने इन सबको नोटिस जारी करते हुए बैठक से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा है। अब यदि इन लोगों की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो इनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई भी कर सकती है। * इन्हें भेजा गया नोटिस पटना ग्रामीण-2 के गुरुजीत सिंह, पटना ग्रामीण-1 के राज नारायण गुप्ता, पश्चिमी चंपारण के प्रमोद सिंह पटेल, पूर्वी चंपारण के शशिभूषण राय, जमुई के अनिल कुमार सिंह, शेखपुरा के रौशन कुमार, गयाजी के उदय मांझी, बक्सर के मनोज पांडेय, लखीसराय के अरविंद कुमार, मुंगेर के इनामुल हक, मधुबनी के सुबोध मंडल, सुपौल के परवेज आलम, अररिया के शाद अहमद तथा कटिहार के सुनील यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोष झा- ०२ दिसंबर/२०२५/ईएमएस