अहमदाबाद (ईएमएस)| शहर के जीएमडीसी ग्राउंड के पास बने बीआरटीएस रोड पर देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल रैलिंग से टकराने से उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृत युवक की पहचान करीब 28 से 30 वर्षीय पार्थ कलाल के रूप में हुई है, जो व्यवसाय से आर्किटेक्ट था और शहर में ही रहता था| जानकारी के मुताबिक पार्थ रात 12 बजे के बाद अपनी बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर सुपरबाइक पर जीएमडीसी की दिशा से आ रहे थे। बाइक की रफ़्तार बेहद अधिक होने के कारण वह लगभग 163 किमी/घंटा तक पहुँच गई थी। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह बीआरटीएस की लोहे की रैलिंग से ज़ोरदार टकरा गई। घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सैटेलाइट पुलिस स्टेशन की टीम और एफएसएलअधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा किया। बाइक के डैशबोर्ड से मिले डेटा और सड़क पर बने स्किड मार्क्स से भी पुष्टि हुई कि दुर्घटना के समय गति 163 किमी/घंटा थी। पुलिस ने मामले में दुर्घटनावश मृत्यु का अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है। इस हादसे ने एक बार फिर अहमदाबाद में सुपरबाइक्स की रेसिंग और ओवर-स्पीडिंग की समस्या को चर्चा में ला दिया है। हाल ही में भी शहर में तेज़ रफ़्तार के कारण हुए कई दुर्घटनाओं में युवाओं की जान जा चुकी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि विशेष रूप से रात के समय हाई-स्पीड वाहन चलाते हुए हेल्मेट और ट्रैफिक नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। सतीश/02 दिसंबर