बालाघाट (ईएमएस). जिला स्तरीय विभागीय क्रमोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट के अंतर्गत जिले में कार्यरत शिक्षकों को उनकी सेवा अवधि के 12 वर्ष, 24 वर्ष व 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 373 शिक्षकों को उच्चत्तर क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत कर दिया गया है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शकुंतला डामोर ने बताया कि जिले के जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 315 प्राथमिक शिक्षकों को प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान जारी किया गया है। इसी प्रकार 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 51 प्राथमिक शिक्षकों को द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान और 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 5 सहायक शिक्षकों व 2 उच्च श्रेणी शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया है। संबंधित शिक्षकों के स्वीकृति आदेश संकुल प्राचार्यों एवं विकासखंड अधिकारी कार्यालयों को ई-मेल तथा हॉर्ड कॉपी के रूप में उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि यदि उनके अधीनस्थ किसी पात्र शिक्षक का नाम इस सूची में छूट गया हो, तो ऐसे शिक्षको की जानकारी सह-प्रस्ताव एवं गोपनीय प्रतिवेदन अविलंब कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। भानेश साकुरे / 02 दिसंबर 2025