-अज्ञात मृतक की शिनाख्त कर, अज्ञात हत्यारे को किया गया गिरफ्तार -हत्यारे ने ही दी थी डायल 112 को एक्सीडेंट की फर्जी सूचना -आरोपी पुलिस को करता रहा गुमराह, पुलिस द्वारा सूझबूझ से की गयी पूंछताछ एवं तकनीकी अनुसंधान से खुला हत्या का राज भोपाल (ईएमएस) । थाना कोलार रोड भोपाल को दिनांक 01.12.25 व 02.12.25 की रात्रि एफआरव्ही (डायल-112) वाहन पर सूचना दी गई थी कि अंग्रेजी शराब दुकान के पास सर्वधर्म काँलोनी मे एक व्यक्ति का किसी अज्ञात वाहन द्वारा एक्सीडेंट कर दिया गया है जिसका शव मौके पर पड़ा है । उक्त सूचना पर थाना पर मर्ग क्रमांक 111/2025 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध किया गया । घटना स्थल के निरीक्षण एवं मृतक के शव पंचनामा से घटना संदेहास्पद प्रतीत हुयी मौके पर एक्सीडेंट के कोई साक्ष्य मौजूद नहीं थे, मृतक के सिर पर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या होने की संभावना प्रतीत हुयी फलस्वरूप घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं एफएसएल टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण कार्यवाही की गयी जिससे ज्ञात हुआ कि व्यक्ति की मृत्यु एक्सीडेंट से नहीं हुयी है बल्की उसकी हत्या हुयी है । अज्ञात मृतक की पहचान स्थापित करने के लिये मुखविर तंत्र सक्रिय किया गया एवं सोशल मीडिया का सहारा लिया गया फलस्वरूप मृतक की पहचान कन्हैया सिंह लोधी पिता करोड़ी सिंह लोधी उम्र 48 वर्ष नि0 अब्बास नगर, गांधी नगर भोपाल के रूप में हुयी । तत्पश्चात हत्या की इस जघन्य घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिये जाने पर पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा घटना की सत्यता की जांच पर वैधानिक कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे, जिस पर पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री मयूर खण्डेलवाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री मलकीत सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी श्रीमति अंजली रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोलार रोड निरीक्षक संजय सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । मर्ग जांच के दौरान एफआरव्ही वाहन को सूचना देने वाले व्यक्ति को टावर लोकेशन के आधार पर ढूंढकर हिरासत में लिया गया जिसने अपना नाम नीतेश विश्वकर्मा उर्फ नन्ना पिता मनोहर विश्वकर्मा उम्र 25 साल नि. म.न. 1275 ए सेक्टर दाखेडा कोलार रोड भोपाल का बताया एवं उससे पूंछताछ की गयी जो काफी देर तक पुलिस को गुमराह करता रहा और मृतक कन्हैया लोधी की मृत्यु एक्सीडेंट से होने की फर्जी घटना बताता रहा । घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीव्ही कैमरे तथा तकनीकी अनुसंधान एवं बारीकी से पूंछताछ करने पर उक्त संदेही ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये हत्या करना स्वीकार किया । आरोपी ने बताया की मेरी बहिन ने कुछ साल पहले आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी उसको लेकर मृतक कन्हैया लोधी मुझसे व्यंग्य करके बोलता था कि तेरी बहिन चरित्रहीन थी इसलिये मर गयी थी । मृतक दारू पीकर मुझे अक्सर गालियां देता रहता था एवं मेरी बहिन के बारे में उलटा सीधा बोलता रहता था, जिससे कल रात को मुझे गुस्सा आ गया और मैने पत्थर से सिर कुचलकर कन्हैया लोधी की हत्या कर दी । आरोपी ने बताया कि खुद को बचाने के लिये मैने एक्सीडेंट की फर्जी कहानी तैयार की थी और अपने मोबाईल से डायल 112 पर फोन करके पुलिस को झूंठे एक्सीडेंट की सूचना दी थी । पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 715/25 धारा 103(1), 238(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । नाम आरोपीः- नीतेश विश्वकर्मा उर्फ नन्ना पिता मनोहर विश्वकर्मा उम्र 25 साल नि. म.न. 1275 ए सेक्टर दाखेडा कोलार रोड भोपाल नाम मृतकः- कन्हैया सिंह लोधी पिता करोड़ी सिंह लोधी उम्र 48 वर्ष नि0 अब्बास नगर, गांधी नगर भोपाल सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलार रोड निरीक्षक संजय सोनी, उनि मनोज यादव, उनि जोगेन्द्र नेगी, प्रआर अरविन्द्र तिवारी, प्रआर महेश बंसल, प्रआर शत्रुघन सिंह, प्रआर संतोष मीना, प्रआर दौलत मालवीय, प्रआर रिषी तिवारी, प्रआर रणजीत सिंह, आर. अवधेश पहाडिया, आर. सतवीर जाट, आर. शिवकुमार, आर. अमित दिवाकर, आर. सुनील रावत, आर. बाबूलाल, आर. श्याम सिंह , आर. प्रतीक खेमराज, आर. ऋषिकेश त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । जुनेद/02 दिसंबर2025