सन्देही अमित रजक तथा नाबालिक बालिका इन्दौर मे कमरा किराये से लेकर रह रहे थे भोपाल (ईएमएस) । फरियादिया रिषा(बदला हुआ नाम) ने थाना उपस्थित आकर उसकी नाबालिक बहन उम्र 16 साल निवासी जिला गुना जो की उसकी देखरेख के लिये उसके साथ भोपाल मे रह रही थी को बहला फुसला कर अपहरण करके ले जाने की रिपोर्ट किया था जिसपर गुमइंसान जाँच मे परिजनो के कथन लेख किये गये परिजनो ने अपने कथनो मे बताया की मुझे शंका है की कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिक बहन को बहला फुसला कर व्यपहरण करके ले गया हैजिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 649/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। महिलाओ एवं नाबालिक बच्चियो के साथ घटित घटनाओ को देखते हुए वर्तमान मे वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश से नाबालिक बालिकाओ की जल्द से जल्द दस्तयाबी हेतु संचालित मुस्कान अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष दिशा निर्देश समय समय पर दिये जाते रहे है, प्राप्त निर्देशो के पालन मे नाबालिक बालिका के अचानक लापता होने तथा एक हफ्ते से अधिक समय व्यत्तित होने के पश्चात भी बालिका का कोई पता नही चलने से मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 श्रीमान अभिनव चौकसे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 श्रीमती शालिनी दीक्षित द्वारा अपह्रत बालिका की तलाश हेतु सहायक पुलिस आयुक्त शाहँजानाबाद श्री अनिल वाजपेई के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोहेफिजा तथा स्टाफ की टीम को लगाया गया था, जो टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचक के घर के आसपास पुछताछ कर तथा सीसीटीवी फुटेज एंव अपह्रत बालिका के फोन पर लगातार किसी से बात करने की जानकारी लगने पर काल डिटेल,सीडीआर तथा टावर लोकेशन के आधार पर संदिग्ध को चिन्हित किया जाकर सन्देही की तलाश के दौरान उसके परिजनो के फतेहनगर उदयपुर राजस्थान मे होने की सूचना पर उन्होने थाना फतेहनगर उदयपुर राजस्थान की मदद से तलब कर थाना फतेहनगर उदयपुर राजस्थान मे पूछताछ करने पर सन्देही के परिजनो द्वारा सन्देही अमित रजक के लडकी के साथ इन्दौर मे रहने की जानकारी प्राप्त होने पर तथा मोबाईल नंबर प्राप्त होने पर सायबर सेल की मदद से मोबाईल की लोकेशन के आधार पर अपह्रत बालिका तथा सन्देही अमित रजक को इन्दौर से दस्तयाब किया जाकर बालिका को उसके परिजनो के सुपूर्द किया गया , बालिका से पूछताछ की जा रही है पुलिस की कार्यवाही से अपह्रत बालिका के परिजनो खुश है। थाना प्रभारी –निरीक्षक कृष्ण गोपाल शुक्ला, उनि उपेन्द्र सिंह, उनि आरती धुर्वे सउनि दीपक मानकर, सउनि संतोष चौधरी, आर 1602 रवि चौबे मआऱ 4580 सोनम, मआऱ 4581 गायत्री , तथा थाना प्रभारी थाना फतेहनगर उदयपुर राजस्थान तथा उनकी टीम की सराहनिय भुमिका रही। जुनेद/02 दिसंबर2025