राज्य
02-Dec-2025


पटना, (ईएमएस)। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 3 दिसंबर को जयंती के मौके पर हर साल बिहार में मेधा दिवस समारोह आयोजित किया जाता है। नीतीश कुमार के प्रयास से बीते कुछ वर्षों में यह परिपाटी शुरू हुई है। मेधा दिवस के मौके पर इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में अच्छा करने वाले छात्रों को सम्मान राशि और पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है। इस बार भी 151 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बार की खासियत यह है कि इस बार मेधावी छात्रों को बढ़ी हुई दुगनी पुरस्कार राशि दी जाएगी। साथ ही सभी छात्रों को एक लैपटॉप भी दिया जाएगा। दरअसल शिक्षा विभाग का यह मकसद है कि छात्रों के बीच मेहनत और शिक्षा का महत्व बढ़े। बताया गया है कि इस बार से बढ़ी हुई पुरस्कार राशि मैट्रिक के टॉप 10 और इंटरमीडिएट के तीनों संंकाय में टॉप 5 में जगह बनाने वाले छात्रों को दी जाएगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पहले टॉपर को 1 लाख का नगद मिलता था वहीं अब 2 लाख दिए जाएंगे। यह बढ़ोतरी शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को बेहतर प्रोत्साहन देने की दिशा में उठाया गया कदम है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से शिक्षा विभाग बच्चों तक यह सम्मान राशि पहुंचाएगा। उन्होंने कहा, इस बार कुल 151 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 123 छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप 10 में जगह बनाने वाले होंगे और 28 छात्र-छात्राएं इंटर परीक्षा के तीनों संकाय में टॉप फाइव में जगह बनाने वाले होंगे। पुरस्कार राशि के साथ अन्य इनामों की रूपरेखा इस प्रकार है। प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 2 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे। दूसरे स्थान के लिए 1.5 लाख रुपये, तीसरे स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा इंटर परीक्षा में चौथे और पांचवें स्थान प्राप्त करने वालों को 30000 रुपये मिलेगा, जो पहले 15000 रुपये होता था. वहीं, मैट्रिक परीक्षा में चौथे से दसवें स्थान तक रहने वाले छात्र-छात्राओं को 20000 रुपये दिए जाएंगे, जबकि पहले यह राशि 10000 रुपये थी। मेधा दिवस समारोह में टॉपर छात्रों को केवल नकद पुरस्कार ही नहीं, बल्कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार सम्मानित छात्रों को एक-एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान करेगा। यह पहल डिजिटल शिक्षा के महत्व को देखते हुए की गई है, ताकि विद्यार्थी ऑनलाइन संसाधन, कोचिंग या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लैपटॉप का उपयोग कर सकें। मेधा दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा के अध्यक्ष और सदस्यों मौजूदगी होगी। साथ ही राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। * मेधा दिवस का महत्व मेधा दिवस सम्मान समारोह उन विद्यार्थियों के लिए विशेष है, जिन्होंने कठिन परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम दिए। दोगुनी राशि, लैपटॉप और अन्य पुरस्कारों से उन्हें आर्थिक और शैक्षणिक दोनों तरह का सपोर्ट मिलेगा। इससे कई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं, आगे की पढ़ाई या कोचिंग के लिए संसाधन जुटा पाएंगे। साथ ही, इस प्रकार का सार्वजनिक सम्मान अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगा कि मेहनत करें और सफलता पाएं। संतोष झा- ०२ दिसंबर/२०२५/ईएमएस