राष्ट्रीय
नई दिल्ली (ईएमएस)। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 72 घंटे कई राज्यों में भारी बारिश और ठंड का असर रहेगा। केरल में अभी भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। तमिलनाडु में भी मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देश के अन्य राज्यों में भी मानसून का असर दिखाई दे रहा है। आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पुदुचेरी, यनम, रायलसीमा और माहे में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट है। सुबोध/०२-११-२०२५