:: डॉ. अशोक खंडेलवाल ने शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों से सीधा संवाद किया; परीक्षा और चिकित्सकीय प्रशिक्षण पर हुई चर्चा :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल ने मंगलवार को शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय, इंदौर का महत्वपूर्ण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और छात्रों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए त्वरित निर्देश दिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत पाल सिंह चौहान ने कुलगुरु का स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में संचालित शिक्षण व्यवस्था, चिकित्सकीय प्रशिक्षण और परीक्षा संबंधी कार्यों को और भी कुशल तथा बेहतर तरीके से संपादित करने के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। :: बेहतर चिकित्सक समाज को देना ही मुख्य उद्देश्य :: कुलगुरु डॉ. खंडेलवाल ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के मुख्य उद्देश्य को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि शिक्षण व्यवस्था का प्राथमिक लक्ष्य बेहतर चिकित्सा व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाज को उत्कृष्ट चिकित्सक प्रदान करना है। डॉ. अशोक खंडेलवाल ने कहा: विश्वविद्यालय का स्पष्ट उद्देश्य यही है कि विद्यार्थियों को सभी प्रकार की बेहतर चिकित्सा शिक्षण व्यवस्था बिना किसी बाधा के उपलब्ध हो। हमें निरंतर यह सुनिश्चित करना है कि हमारे छात्र सर्वोत्तम प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि वे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रभावी योगदान दे सकें। इस दौरे ने न केवल छात्रों को अपनी समस्याओं को सीधे उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर दिया, बल्कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक समन्वय को भी मज़बूत किया। प्रकाश/02 दिसम्बर 2025